बारिश की बूंद गिरी ऎसे, 💦
अमृत बरस रहा हो जैसे ।
प्रकृति खिली आज ऐसे,🌻
प्यासे को कुआँ मिला हो जैसे।
इन्द्रधनुष आसमान में लहराया ऐसे,
भीषण जंग जीती हो जैसे।
सूरज प्रकाश दे रहा है ऐसे,☀️
ग्रहण के पश्चात आया हो जैसे।
बाँसुरी कि धुन सुनाई दी ऐसे,
कृष्णा स्वयं बजा रहे हो जैसे।
Great work man!
Thank You 😊